स्वामी विवेकानंद जयंती पर विशेष
'पूरा नाम – नरेंद्रनाथ विश्वनाथ दत्त. जन्म – 12 जनवरी 1863. जन्मस्थान – कलकत्ता (पं. बंगाल) पिता – विश्वनाथ दत्त. माता – भुवनेश्वरी देवी. शिक्षा – 1884 मे बी. ए. परीक्षा उत्तीर्ण. विवाह – विवाह नहीं हुवा. ब्राम्हो समाज का " युवाओ के प्रेरणा स्रोत परम्पूज्यनिय स्वामी विवेकानंद जी के जयंती और युवा दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये। *"संघर्ष जितना बड़ा होगा*" *"जीत उतनी ही शानदार होगी*" ।। श्री रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के बीच एक संवाद स्वामी विवेकानंद : मैं समय नहीं निकाल पाता. जीवन आप-धापी से भर गया है. रामकृष्ण परमहंस : गतिविधियां तुम्हें घेरे रखती हैं. लेकिन उत्पादकता आजाद करती है. स्वामी विवेकानंद : आज जीवन इतना जटिल क्यों हो गया है? रामकृष्ण परमहंस : जीवन का विश्लेषण करना बंद कर दो. यह इसे जटिल बना दे...