INTRODUCTION OF SOFTWARE ORGANIZATION

     हेलो दोस्तों मेरे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है ॥ 

              हमारे इस ब्लॉग का उद्देश्य उन लोगो तक कंप्यूटर शिक्षा को पहुँचाना है जिन्हें इंग्लिश समझने मे समस्या होती हैं ताकि वो भी तकनीकों का पूरा फ़ायदा उठा पाए. हमने इस ब्लॉग को कंप्यूटर के शुरुवाती अध्याय से प्रारम्भ किया है. आशा है यह ब्लॉग आपको सम्पुर्ण सहयोग प्रदान करेगा. यहाँ मैं जो वेबसाइट दे रहा हूँ वहा आपको कम्प्यूटर की जानकारी दिया गया है ॥
यहाँ क्लिक करें >>> INTRODUCTION OF SOFTWARE ORGANIZATION
KISHAN VERMA
 
 


















कम्पयूटर से परिचय कंप्यूटर और उसका महत्व
पर्सनल कम्प्यूटर कम्प्यूटर की पीढ़ी
कम्प्यूटर अपना काम कैसे करता है ? कम्प्यूटर की विशेषताएँ
कम्प्यूटर की मूल इकाईयॉं आस्की (ASCII) कोड क्या होता है
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर विभिन्न अंक प्रणाली
मैमोरी युक्तियॉ (Memory Device) सॉफ्टवेयर के प्रकार
कम्पाइलर और इन्टरप्रिटर सिंगल यूजर और मल्टीयूजर
मल्टी प्रोसेसिंग और मल्टी टास्किंग कम्प्यूटर वायरस
ऑपरेटिंग सिस्टम आपरेटिंग सिस्टम की विशेषताए
आपरेटिंग सिस्टम के प्रकार कम्प्यूटर नेटवर्क
डाटा,  प्रक्रिया और सूचना क्या है? इन्टरनेट
कंप्यूटर और मानवीय मस्तिष्क कंप्यूटर और विद्युत धारा
बाइनरी नंबर रूपान्तरण कंप्यूटर भाषा
कंप्यूटर लोजिक (तर्कशस्ति) सूचना प्रौद्योगिकी युग और हिंदी का बढ़ता वर्चस्व
कंप्यूटर ब्लॉक आरेख कंप्यूटर बूटिंग
डी.ओ.स. –डोस (डिस्क ऑप्रेटिंग सिस्टम) ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस
पर्सनल कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना कंप्यूटर माउस की विस्तृत जानकारी
विंडोज एक्सपीकी प्राम्भिक जानकारी विन्डोज़ की आन्तरिक/बाह्य एप्लिकेशन (सोफ्टवेयर)
विन्डोज़ का एसेसरीज मेनू डेटा संचार (Data Communication)
डेटा कम्यूनिकेशन माध्यम कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार
नेटवर्क टोपोलॉजी   मोड्युलेशन
डेटा ट्रांसमिशन सेवा नेटवर्क इंटरफेस कार्ड / वायरलेस तकनीक
मोडेम (MODEM- Modulator Demodulator)
इन्टरनेट सॉफ्टवेयर या वेब ब्राउजर
इन्टरनेट कैसे काम करता हैं?
इन्टरनेट के लिए आवश्यक उपकरण
मोबाईल पर इन्टरनेट प्रारम्भ करना
मोबाईल से कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाना
ब्रोड्बैंड कनेक्शन प्रारम्भ करना
इन्टरनेट का उपयोग 
इन्टरनेट एड्रेस (पता) या डोमेन नेम  प्रचलित डोमेन एवं उनसे जुड़े क्षेत्र 



यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो या  तो आप मुझे  इस  नं  7869894627 पर कॉल कर सकते  है॥

 

Comments

Popular posts from this blog

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान