किशन वर्मा ( संघर्ष मय जीवन )

YUDA KAILASHGIRI @ Vishakhapattanam

 किशन वर्मा  ( संघर्ष मय जीवन )


तानेबाने से बुना हुआ  है,
फिर भी आगे बढ़ना है....
जीवन रण में कूद पड़े है,
लड़ना है तो लड़ना है......

कदम बढ़ाना  सोच समझकर
फिसलन है इन राहों में....
गिरना है आसान यहाँ  पर 
मुश्किल जरा संभलना है.......

देख के अपना सुखा आँगन   
तू इतना हैरान न हो...
बादल की मर्जी वो जाने 
कब और कहा बरसना है........
 
मोड़  लिया मुंह  राह बदल ली
चार कदम चलने के बाद... 
कल तक वो दावा  करता था 
साथ जन्म भर चलना है.....
 
माना दुनिया ठीक नहीं है
तेरी मेरी नजरों में.....
खुद को यार बदल कर देखो
इसको अगर बदलना है...........!!



मेरा पहला ब्लॉग आपको कैसा लगा ??



 किशन वर्मा मोहरेंगा , खरोरा , रायपुर छ.ग. ४९३२२५

अगले पोस्ट में  कम्प्यूटर से जुडी जानकारियां जरूर देंखे ।


Comments

Popular posts from this blog

INTRODUCTION OF SOFTWARE ORGANIZATION

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान