Facts About Facebook फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य:- फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट्स हैं। इसके यूजर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है, पर कम ही लोगों को इस वेबसाइट्स से जुड़े रोचक फैक्ट पता होगे। आइए जानते है फेसबुक से जुड़े रोचक तथ्य : 1. फेसबुक का लाइक बटन : फेसबुक के 'लाइक' बटन का नाम पहले 'ऑसम'(Awesome) रखने का डिसीजन लिया गया था 2. मार्क की सैलरी : वैसे तो मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के फाउंडर है पर सैलरी के तौर हर साल एक डॉलर ही मिलता है। 3. फेसबुक केवल 70 भाषाओं में उपलब्ध है : फेसबुक सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है। लेकिन यह अब तक केवल 70 भाषाओं में उपलब्ध है। 4. फेसबुक पर मार्क का शॉर्टकट- फेसबुक प्रोफाइल पर मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुंचने का एक खास शॉर्टकट भी है। अगर आप फेसबुक के URL के आगे नंबर 4 लिख देंगे तो आपका ब्राउजर सीधे मार्क जुकरबर्ग के पेज तक ले जाएगा। मार्क ने 1 नंबर आईडी की जगह 4 नंबर आईडी चुनी है। मार्क के पेज के लिए "www.facebook.com/4" URL लिखना होगा। ऐसे ही 5 और 6 नंबर URL के पीछे लगाने से आप क्रिस हग्स और डस्ट...
Comments
Post a Comment